कंटेनमेंट जोन पुरैना, बरपाली, जर्वे, संडेल का औचक निरीक्षण
# बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को मौके पर समझाइश देकर उठक बैठक करा कर छोड़ा गया # बुजुर्ग महिला तीरथबाई का हाल जानने खंड स्तरीय टीम के साथ तहसीलदार करतला पहुंचे ग्राम जर्वे
कोरबा ( करतला ) 2 मई। करतला खंड स्तरीय टीम के साथ तहसीलदार करतला श्री मुकेश देवांगन के द्वारा बरपाली उप तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरपाली, जर्वे, पुरैना, संडैल, सरगबुंदिया गांव का औचक निरीक्षण किया गया।
तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन के द्वारा ग्राम जर्वे की बुजुर्ग महिला तिरिथ बाई के घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना। तिरिथ बाई ने बताया कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है कोई भी परेशानी नहीं है, उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई प्रदान की गई है। तहसीलदार साहब के द्वारा निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा मौके पर की गई। सी ई ओ जनपद पंचायत करतला के द्वारा एक्टिव सर्विलेंस हेतु बी ई ओ करतला को निर्देशित किया गया खंड स्तरीय टीम के द्वारा बरपाली ग्राम के डोंगरी भाटा, संडैल, पुरैना, जर्वे स्थित कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर निगरानी समिति के सदस्यों को निगरानी हेतु निर्देशित कर ग्रुप में फोटो भेजने के निर्देश दिए गए।
खंड स्तरीय टीम के द्वारा बरपाली आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया। खंड स्तरीय टीम में तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार डॉ रविशंकर राठौर, सीईओ जनपद पंचायत करतला श्री मिर्जा, बी एम ओ डॉ राकेश सिंह, बी पी एम श्री भागवत बघेल, बी ई ओ श्री संदीप पांडे, खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता, हल्का पटवारी नंदलाल साहू तथा रविंद्र महंत शामिल थे।