@ कुमार नयन
गज़ल
रगों में चीखते नारे लहू-सा चलते हैं
मिरे जिगर में हज़ारों जुलूस पलते हैं।
सदी की आग का अंदाज़ा क्या लगाओगे
फ़क़त ये जिस्म नहीं साये भी पिघलते हैं।
बहार भी न गुलों को खिला सके शायद
यहां दरख़्त फ़ज़ा में धुआं उगलते हैं।
कोई नहीं है नया कुछ भी सोचने वाला
यहां ढले हुए सांचे में लोग ढलते हैं।
पता न था कि ज़माने का रंग यूँ होगा
हमारे खून के रिश्ते भी अब बदलते हैं।
सितमगरों की सियासत ठठा के हंसती है
घरों से ख़ौफ़ज़दा लोग जब निकलते हैं।
—-–—————————-
दर्द सहकर मुस्कुराने के ज़माने आ गये
दिल को अपने आज़माने के ज़माने आ गये।
फिर बंधेंगे आशिक़ों के सर पे साफे सुर्ख़गूं
इश्क़ में फिर जां लुटाने के ज़माने आ गये।
टूटने वाली हैं दरवाज़े की सारी बंदिशें
उनको अपने घर बुलाने के ज़माने आ गये।
घर से लेकर मंडियों तक है खरीदारों की भीड़
खुद को बिकने से बचाने के ज़माने आ गये।
अब न गीली मिट्टियों से तू कोई फरियाद कर
पत्थरों पर गुल खिलाने के ज़माने आ गये।
क्या करेंगे क्या नहीं ये पंछियों के क़ाफ़िले
आसमां के थरथराने के ज़माने आ गये।
मुंह न खोलो साथियों ख़ामोश रहकर सब कहो
आग आंखों से लगाने के ज़माने आ गये।