DRG जवान की हत्या कर जंगल में फेंका शव, नक्सलियों की करतूत
बीजापुर 24 अप्रैल। गत 21 अप्रैल को बीजापुर में नक्सलियों ने DRG जवान SI मुरली ताती का अपहरण किया था. आज शनिवार सुबह जंगलों में जवान की लाश मिली है। हत्या करने वाले नक्सली संगठन पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने बॉडी के साथ पर्चा जारी कर बताया कि उन्होंने जवान को किस वजह से मारा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास का अपहरण हुआ था, लेकिन उन्हें कुछ दिनों बाद ही छोड़ दिया गया था. बुधवार को जवान के अपहरण के बाद से ही उनकी पत्नी मैंनू ताती अपने तीन बच्चों के साथ पालनार गांव में डटी हुई थीं. उन्हें उम्मीद थी कि नक्सली उनके पति को जीवित रिहा कर देंगे, लेकिन नक्सलियों ने जवान को मारने के बाद रिहा किया. मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार शव के साथ मिली नक्सलियों की पर्ची में लिखा था कि 2006 सलवा जुडूम से लेकर 2021 तक डीआरजी जवान के रूप में काम करते हुए उन्होंने गद्दारी की. हत्या की जा रही ताकी आगे से कोई भी डीआरजी जैसी गद्दारी नहीं करे.