शिक्षकों की ड्यूटी श्मशान घाटों पर..
रायपुर 16 अप्रैल। शिक्षकों की ड्यूटी श्मशान घाटों में शव पहुंचवाने की लगायी जा रही है। ये आदेश प्रदेश स्तर पर तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन शिक्षक बिरादरी में अटकलें लगने लगी है कि प्रदेश स्तर और इस तरह का आदेश जारी हो सकता है।
दरअसल इस तरह का पहला आदेश प्रदेश के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से जारी हुआ है। एसडीएम कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रोटेशन पालिसी के तहत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कोविड सेंटर में मृत मरीजों को श्मशान घाट तक पहुंचवाने का काम करेंगे और परिजनों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे। वो कंट्रोल रूम से पूरा कॉर्डिनेशन का काम करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले सूरत नगर निगम ने शिक्षकों की श्मशान घाट में ड्यूटी लगाने का आदेश दिया था। शिक्षकों की 24 घंटे तीन शिफ्ट में श्मशान घाट में ड्यूटी लगायी गयी थी, जो ना सिर्फ शवों को गिनने, बल्कि उनकी दस्तावेजी खानापूर्ति पूरी करेंगे, बल्कि उनके अंतिम संस्कार के लिए कार्डिनेशन का भी काम कर रहे हैं।