वोटिंग से ठीक पहले नंदीग्राम में धारा 144 लागू, हेलीकॉप्टर के जरिए होगी हवाई निगरानी

कोलकाता 31 मार्च। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। राज्य की जिन 30 सीटों पर मतदान होगा, उनमें नंदीग्राम विधानसभा भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बीच मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में धारा 144 लागू कर दी है। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, नंदीग्राम में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही है

पूर्वी मिदनापुर में हल्दिया के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने
धारा 144 लागू करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान चुनाव ड्यूटी पर लगे लोगों और संबंधित मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए आने वाले मतदाओं को छूट होगी। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग ने हेलीकॉप्टर के जरिए इस सीट पर हवाई निगरानी शुरू कर दी है। इसके अलावा ऐसे लोग, जो नंदीग्राम के वोटर नहीं है, उनके प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है

Spread the word