रक्तदान से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक लाभ भी होता हैः डॉ.नागेन्द्र शर्मा
कोरबा 24 मार्च। 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर भारत के वीर शहीदों के सम्मान में नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स निफा की ओर से पूरे देश में एक साथ एक विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 1500 रक्तदान शिविर के साथ 90 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य लेकर शहीदों के सम्मान में रक्तदान किया गया।
इसी तारतम्य में कोरबा में भी निफा के आहवान पर सहयोग युवा कल्याण संस्था, अरुणोदय शिक्षण समिति एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन बिलासा ब्लड सेंटर एवं बालाजी ब्लड सेंटर में किया गया। आयोजन के विषय मे सहयोग युवा कल्याण संस्था के मीडिया प्रभारी इन्द्रनारायण जायसवाल ने बताया कि इस अभियान में देश की बड़ी हस्तियां प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक व संगीत निर्देशक कैलाश खेर, अभिनेता व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद, अभिनेता रणदीप हुड्डा, गुरदास मान, लेखक शिव खेड़ा सहित अन्य शामिल हैं। जिनके डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र भी रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को दिये जा रहे है। इस अवसर पर लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने भी सर्वप्रथम रक्तदान करने के साथ-साथ उपस्थित लोगों एवं रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए रक्त दान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से अधिक पूण्य किसी कार्य मे नही मिलता क्योंकि रक्तदान करके न सिर्फ हम किसी की जिंदगी बचाते हैं बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। रक्तदान से हृदयाघात की संभावना भी कम हो जाती है। रक्तदान करने वाले कि सेहत पर किसी तरह का कोई बुरा असर नही होता अपितु शारीरिक तौर पर तो लाभ होता ही है साथ ही रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचाने की जो अनमोल खशी मिलती है। उससे मानसिक संतुष्टि भी प्राप्त होती है। अर्थात रक्तदान से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक लाभ भी हमे मिलता है। रक्त की कमी होने का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है जिसको दूर करने हेतु प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए निर्धारित निश्चित समय सीमा में नियमित अनिवार्य रूप से न केवल रक्तदान अवश्य करना चाहिए बल्कि इस विषय मे लोगों को बताकर जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए। रक्तदान शिविर में जोन चेयरपर्सन लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा देवीदास महंत, सूरज साहू, राकेश साहू, सूरज यादव, संतोष गोश्वामी, संजय राठौर, राजेन्द्र, सरजू, राजेश कुर्रे आदि के साथ लगभग 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को निफा संस्था द्वारा संस्थान के पदाधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।