जानिए मेट्रोमोनियल फ़्रॉड के बारे में
नईदिल्ली 21 जनवरी। जैसे- जैसे इंडिया में प्लास्टिक मनी का दौर चला और पैसों का लेनदेन ऑनलाइन होने लगा, वैसे-वैसे साइबर ठगी भी बढ़नी लगी। पहले ठग अपना शिकार एटीएम के अंदर आए बुजुर्ग शख्स या अंजान को बनाते थे। कभी बैंककर्मी बनकर उनका एटीएम की डिटेल निकाल लेते थे तो कभी ग्राहक के एटीएम का डाटा चोरी कर सिम हैक कर लेते थे। लेकिन अब ठगों ने नया तरीका अपनाया है , साइबर ठग युवतियों को अपने जाल में फंसाते हैं।
साइबर ठग पहले मैट्रीमोनियल साइट्स पर ऐसी लड़कियों की तलाश करते हैं जो पढ़ी-लिखी हैं और जिनकी उम्र 30 के आसपास हो। शादी की उम्र से ऊपर हो चुकी युवतियां इन ठगों के लिए इजी टारगेट होती हैं झांसे में फंसाने के लिए। आरोपी सोशल साइट्स की शादी डाॅट काॅम व अन्य मैट्रीमोनियल साइट्स पर जाकर ऐसी युवतियां की तलाश कर उनको रिप्लाई करते हैं और खुद को एनआरआई बताते है , ताकि युवतियां उन पर विश्वास कर सके और फेस-टू-फेस मिलने की बात न हो। इधर से युवतियां आरोपी द्वारा भेजे मैसेज का रिप्लाई करती है और जल्द ही दोनों में फेसबुक या अन्य साइट्स के माध्यम से चैटिंग शुरु हो जाती है।
खुद को दिखाते हैं एनआरआई वहीं के घरों व गाड़ियों की फोटो शेयर करते हैं आरोपी साइबर ठग उन युवतियांे को विदेश कि जैसे कनाडा, अॉस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दुबई आदि किसी भी कंट्री की फोटो डालते हैं। इन फोटोज में विदेशी घर, लग्जरी गाड़ी आदि की फोटोज आरोपी दिखाते हैं। ताकि युवती यह विश्वास कर सकें कि सच में ही लड़का विदेश में सैटल है और उसका खुद का बिजनेस, घर, गाड़ी आदि सारी सुविधाएं हैं।
चंद दिनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी युवतियों से बातें व चैटिंग कर उनकी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन इकट्ठी कर लेते हैं। आरोपी युवतियों से लगातार बातें चैटिंग करते रहते है। यह सब इसलिए होता है ताकि साइबर ठग अपने काम को जल्द अंजाम दे सकें। ऐसी प्यार की बातें कर युवती उस युवक को पसंद करने लगती है और बात शादी तक पहुंच जाती है। आरोपी युवती को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं और कहता है कि वह जल्द इंडिया आ रहा है। अपने मां-बाप से शादी की बात कर ली है और उसके मां-बाप अब युवती के घर आकर उसके घरवालों से दोनों की शादी की बात करेगें। शादी के बाद वह दोनों विदेश में ही सैटल हो जाएंगे।
महंगे गिफ्ट का झांसा देता है आरोपी युवती को: युवती को अपनी बातों में पूरी तरह से उलझाकर और शादी की बात कर अब ठग शुरु करते हैं ठगी का खेल। आरोपी युवती से कहते हैं कि वह इस तारीख को इंडिया आ रहा है और उसके लिए ऐसा महंगा गिफ्ट लेकर आ रहा है जो कभी आज तक उसने कभी देखा नहीं होगा। पूछने पर यह गिफ्ट डायमंड की रिंग या कोई सेट आदि कुछ भी हो सकता है। इसकी कीमत डाॅलरों में आरोपी युवती को बताता है।
निर्धारित दिन के बाद आरोपी युवती को फोन कर कहता है कि वह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ चुका है लेकिन एक दिक्कत आ गई। उसको कस्टम वालों ने पकड़ लिया है, क्योंकि उसके पास महंगा गिफ्ट है। आरोपी युवती से एक अन्य युवती की बात भी पर करवाता है। अज्ञात युवती खुद को कस्टम आॅफिसर बताती है और कहती है कि इस शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर लाखों की रिंग या सेट के साथ पकड़ा है। यह कस्टम की चोरी है और इसको छुड़वाने के लिए हर्जाना लगेगा। नहीं तो इस शख्स को जेल जाना पड़ेगा। जेल जाने की बात सुनकर युवती का जवाब होता है मैम कुछ भी करो लेकिन इनको छोड़ दो। इसी बात का फायदा उठाकर साइबर ठग व उसकी नकली कस्टम साथी युवती को अकाउंट नंबर देकर उसमें लाखों रुपए डलवाने की बात करते। और इस तरह शुरू होती है ठगी ,इमोशन में आकर युवती लगातार पैसे डालती जाती है। ऐसा फ़्रॉड जनरली नाइजीरियन लोग करते है ।
फेस बुक के माध्यम से युवतियों की प्रोफाइल चेक कर उनसे दोस्ती कर लंबी चेटिंग कर यही प्रक्रिया अपनाते है।।
सावधान रहें सुरक्षित रहे ।