सूरजपुर जिले की पहली महिला आई ए एस बनी जयश्री जैन
सूरजपुर 10 जनवरी। राजधानी रायपुर स्थित चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ जयश्री जैन को आईएएस अवार्ड से सम्मानित किया है। जयश्री ने सूरजपुर जिले की पहली महिला आईएएस होने का गौरव हासिल किया है। जयश्री को आईएएस अवार्ड होने से जिला वासियों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने जयश्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आईएएस अवार्ड सूची जारी होने केेे बाद से ही आई ए एस बनी जयश्री को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
जिले की पहली महिला आईएएस बनी जयश्री- आईएएस अवार्ड जारी होने के बाद विश्रामपुर की बेटी जयश्री जैन सूरजपुर जिले की पहली महिला आईएएस बन गई है। वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी जयश्री जैन वर्ष 2005 बैच की है। वर्तमान में वे चीफ सेक्रेटरी कार्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं। इससे पूर्व वे डिप्टी सीईओ के पद पर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्य करने के अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के उप सचिव समेत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत वर्ष 2005 में कोरिया जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में की थी। वे सीए जयंत भूरा की पत्नी होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई तोलाराम जैन की ज्येष्ठ पुत्री एवं पत्रकार नरेंद्र जैन की बहन है। अध्यापन काल के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जयश्री को होलीक्रॉस कालेज अंबिकापुर से बीएससी में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था।