मां मड़वारानी मंदिर में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

कोरबा 03 अपै्रल। आदिशक्ति पर्वत वासिनी पर्वत वासिनी मां मड़वारानी दाई मंदिर पहाड़ ऊपर नवरात्रि पर मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति द्वारा संचालित मंदिर में माता मड़वा रानी दाई की मनोकामना ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्वलित कराया गया है।

समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने बताया कि नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराया हैं, जिसमें घृत श्रृंगार ज्योति कलश 71 , घृत ज्योति कलश 41, तेल श्रृंगार ज्योति कलश 114, तेल ज्योति कलश 572 एवं हनुमान मंदिर में तेल सिंगर कलश 16 तेल ज्योति कलश 8 कुल योग 824 मनोकामना ज्योति कलश मंदिर में प्रज्वलित हुई है।माता मड़वारानी दाई के मंदिर पहाड़ ऊपर जगमग ज्योति कलश प्रज्वलित होकर नवरात्रि पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। माता मड़वारानी दाई के दर्शन करने प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। गर्मी होने के बावजूद माता की महिमा और अपार शक्ति के कारण माता को मानने वाले सभी श्रद्धालुओं का पैदल, एवं अपने वाहनों से प्रतिदिन माता मड़वा रानी दाई की श्री चरणों में अपना शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। सभी श्रद्धालुओं के लिए माता मड़वारानी सेवा एवं जनकल्याण समिति द्वारा पीने की पानी की व्यवस्था की गई है तथा श्रद्धालुओं को प्रतिदिन पूजा पाठ सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

6 अप्रैल को सुबह ,हवन ,पूजन कन्या भोजन के पश्चात 3.00 बजे से ज्योति ज्वारा कलश का विसर्जन मां हसदेव की धारा में किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर व्यवस्थापक संतोष सोनी पुजारी रूप सिंह कुमार मनोहर सीताराम श्रीराम बिंझवार, सहित मंदिर समिति के सदस्य गण, पदाधिकारी ज्योति सेवा एवं माता करने की सेवा कार्य में लगे हुए श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

Spread the word