नव निर्वाचित सरपंचों का संघ हुआ गठित, विजय मंझवार बने अध्यक्ष

कोरबा 02 अप्रैल। कोरबा जनपद में नव निर्वाचित सरपंचों की एक महत्वपूर्ण बैठक 23 मार्च 2025 को अधिवास शक्ति पीठ भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सरपंच संघ का गठन किया गया और विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।

विजय कुमार मंझवार बने अध्यक्ष, अचला कंवर को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
उक्त बैठक में विजय कुमार मंझवार (सरपंच, चाकामार) को अध्यक्ष, अचला कंवर (सरपंच, काटबितला) को उपाध्यक्ष तथा दशरथ सिंह (सरपंच, बागबुडा) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, भूकेश्वर सिंह पैकरा (सरपंच, बड़गांव) को सचिव और बुधवारो राठिया (सरपंच, सिमकेदा) को सह-सचिव मनोनीत किया गया।

इस बैठक में मालिक राम राठिया को सरपंच संघ का संरक्षक नियुक्त किया गया। उनके मार्गदर्शन में जनपद के सरपंच ग्रामीण विकास और पंचायतों के सुचारू संचालन के लिए कार्य करेंगे।

ग्रामीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को मिलेगी गति
इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित सरपंचों ने ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता देने और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर योजनाओं को सक्रिय रूप से लागू किया जाएगा और ग्रामीण विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

Spread the word