वक्फ संशोधन बिल : आज होगी एन डी ए सरकार की कड़ी परीक्षा

नई दिल्ली 2 अप्रैल 2025. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी एनडीए सरकार के लिए बुधवार के परीक्षा का दिन है। सरकार बुधवार को लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी। इस बिल के बहाने एनडीए सरकार अपनी मजबूती बताने की कोशिश करती दिख रही है।
अधिकतर मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद संसद में पेश होने जा रहे इस बिल का भाजपा के सहयोगी दलों तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल (यू) के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (पासवान) पर सबकी नजर बनी हुई है। हालांकि टीडीपी ने बिल के समर्थन की घोषणा की है। दरअसल, मोदी सरकार-3 में भाजपा के पास अकेले पूर्ण बहुमत नहीं है। सहयोगी टीडीपी, जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी (आरवी) जैसे दलों की मुस्लिमों में अच्छी खासी पैठ है। वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम हितों के खिलाफ बता कर आंदोलन कर रहे मुस्लिम संगठन इन सहयोगी दलों से उम्मीद कर रहे है कि वह इस बिल को पारित नहीं होने देंगे।
टीडीपीः मुसलमानों के हित की करेंगे रक्षा…
टीडीपी प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि वक्फ भूमि से अतिक्रमण हटाने को बिल को हमारा समर्थन रहेगा। बिल पेश होने पर ही पता चलेगा कि हमारी कितनी मांगों को माना गया।
जेडीयूः उम्मीद है हमारे सुझाव मानेंगे
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, हमारे सुझावों को विधेयक में शामिल करने की आशा है। नीतीश कुमार मुस्लिम हितों की रक्षा करते हैं।
पूरे 8 घंटे चर्चा होगी
लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है। एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक अपने-अपने दलों को एकजुट करने में लगे रहे।
लोकसभा में अंक-गणित
कुल सदस्यः 542 (एक रिक्त)
बहुमतः 272
एनडीए 293
भाजपा-240, टीडीपी-16, जेडीयू-12, शिवसेना-7, एलजेपी (आरवी)-5, आर एल डी-2, जनता दल (एस) और जनसेना पार्टी -2-2, अन्य-7
इंडि ब्लॉक 234
कांग्रेस-99, सपा- 37, टीएमसी-28, डीएमके-22, शिवसेना (उद्धव)-9, एनसीपी (शरद)-8, राजद-4, सीपीएम-4, आप-3, जेएमएम-3, आइ यू एम एल- 3, अन्य- 18
गठबंधन में शामिल नहीं: वायएसआर कांग्रेस-4, अन्य-10