कोरबा 1 अपै्रल। जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित एसईसीएल की कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान पर हुए गैंगवॉर और कोल ट्रांसपोर्टर के कत्ल के मामले में कांग्रेस की एक समिति अलग से जांच करेगी। इस समिति में कांग्रेस के एक मौजूदा व दो पूर्व विधायक सहित इस समिति में कुल पांच लोग शामिल किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली में ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी संज्ञान लिया है। प्रकरण को लेकर जहां पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारियां करने के साथ ही अपनी विवेचना प्रारंभ कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी जांच टीम का गठन कर दिया है।

इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने जारी निर्देशात्मक पत्र में कहा है कि कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत एसईसीएल के सरायपाली बुडबुड कोयला खदान कोल ट्रांसपोर्टर की करी गयी हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस जांच समिति में पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर, प्रशांत मिश्रा, महामंत्री पीसीसी व मनोज चौहान, अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण बतौर सदस्य नामांकित हैं।

जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि, वे अविलंब प्रभावित क्षेत्रध्गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों तथा ग्रामवासियों व खदान कर्मियों से भेंटध्चर्चा करते हुए घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

Spread the word