नगर पालिका दीपका ने सर्वसम्मति से पारित किया 68 करोड़ का बजट

कोरबा 29 मार्च। कोरबा-पश्चिम नगर पालिका परिषद दीपका ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 68 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया। इस बजट में नगर क्षेत्र के समग्र विकास, नागरिक सुविधाओं के विस्तार, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। विशेष रूप से पेयजल संकट के समाधान और प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया है। नगर पालिका परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने की, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता सचिव के रूप में उपस्थित रहे।

नगर परिषद के पार्षदों ने सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी और विभिन्न विकास कार्यों पर सहमति जताई। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत नगर के एक सक्रिय एवं जनहितैषी नेता हैं, जिन्होंने दीपका के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। उनके नेतृत्व में नगर पालिका परिषद ने शहरी विकास, पर्यावरण संरक्षण, पेयजल आपूर्ति और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उनके कार्यकाल में दीपका को स्वच्छ एवं आधुनिक शहर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं।

नगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहुउद्देशीय भवन और परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभागार, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केंद्र आदि की सुविधाएं होंगी। नागरिकों को स्वच्छ और हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए वार्ड 11 में एक सुंदर उद्यान का निर्माण किया जाएगा। यह उद्यान मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बनेगा।इस योजना के तहत काला मैदान को खेल गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा, जिससे नगर के युवाओं को खेलों में आगे बढने का अवसर मिलेगा। नगर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से वॉटर स्प्रिंकलिंग और फॉगिंग की जाएगी, जिससे नगर के नागरिकों को स्वच्छ वायु मिल सके। नगर में पेयजल संकट को दूर करने के लिए कोरई नाला, देवरी नाला और एसईसीएल की निष्क्रिय खदानों से पानी लाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पाइपलाइन विस्तार और जल संग्रहण की आधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी।

नगर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कचरा निपटान प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा। सडक सुधार, जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक बजट आवंटित किया गया है। स्ट्रीट लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे नगर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो सके। नगर पालिका परिषद दीपका का यह बजट नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, नगर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने और समग्र विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। परिषद का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और दीपका को एक आदर्श नगर बनाना है।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा की “हमारा मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण देना है। यह बजट दीपका के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और हम आने वाले समय में और भी नई योजनाएं लाएंगे। इस बजट के माध्यम से दीपका को एक आधुनिक, हरित और विकसित नगर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।”

Spread the word