लोनर हाथी फिर पहुंचा गुरमा, निगरानी में जुटा वन विभाग

कोरबा 29 मार्च। धरमजयगढ़ वनमंडल की ओर लौटे लोनर हाथी ने फिर कोरबा जिले के कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में दस्तक दे दिया है। इस लोनर हाथी को आज सुबह रेंज अंतर्गत गुरमा गांव के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर लोनर की निगरानी में जुट गया है।
वहीं गुरमा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले यह लोनर क्षेत्र में विचरण कर रहा था लेकिन दो दिनों पूर्व धरमजयगढ़ की ओर रूख किया था जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली थी लेकिन लोनर के फिर कोरबा जिले में आ जाने से वन अमले की परेशानी बढ़ गई है। उधर करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में अभी भी आधा दर्जन हाथी डेरा जमाए हुए हैं जिनकी निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए लगातार की जा रही है।
वहीं कटघोरा वनमंडल में 62 हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालांकि हाथियों के दल ने क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी हाथियों के उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। वनमंडल के केंदई, एतमानगर, जटगा व पसान क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है। हाथियों की निगरानी के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।