चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, आस्ट्रेलिया को दी शिकस्त, देश भर में मनाया जा रहा जश्न, देखें वीडियो

दुबई: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है.
सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। छोटे कस्बा और छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक लोग उत्सव मना रहे हैं जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। हालांकि देश में होली का त्यौहार 10 दिन बाद आने वाला है लेकिन लोगों ने मंगलवार को ही होली से पहले होली बना ली। देखें वीडियो-