रामटोक जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या कर शव को जलाने की आशंका

कोरबा 04 मार्च। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदरा के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में युवती की हत्या कर शव को जलाने की आशंका जताई गई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। टीम के अनुसार, युवती को पहले गले में दुपट्टा बांधकर मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया।