पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी सरगना हाफिज सईद को 10 साल 6 महीने की सजा सुनाई

नई दिल्ली 19नवम्बरआतंकी सरगना हाफिज सईद को 10 साल 6 महीने की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सईद को टेरर फंडिंग से जुड़े दो मामलों में सजा सुनााई है. सईद के साथ जफर इकबाल, याहया मुजाहिद और अब्दुल रहमान मक्की को भी साढ़े 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. 

बता दें कि इस साल हाफिज सईद को चौथी बार सजा सुनाई गई है. आतंकी इस समय लाहौर में एक और टेरर फंडिंग मामले में 5 साल की सजा काट रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सईद पर आतंक वित्तपोषण, धनशोधन, अवैध रूप से जमीन हड़पने समेत 29 मामले चल रहे हैं.

Spread the word