जश्न रिसोर्ट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही है रायपुर- कोरबा की टीम

कोरबा 16 फरवरी। कोरबा के जश्न रिसोर्ट मे रायपुर और कोरबा की संयुक्त टीम ने सुबह दबिश दी है जीएसटी विभाग को कर चोरी की शिकायत मिली थी, इसके उपरांत विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर के जश्न रिजॉर्ट में छापामार कार्रवाई की। दस्तावेजों कि जांच की जा रही है चोरी हुई है या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

Spread the word