अब जमीन के 200 फिट नीचे बसेगा शहर, वीवीआईपी रहेंगे

वॉशिंगटन। दुनिया में कई बड़ी-बड़ी और ऊंची-ऊंची इमारतें बन चुकी हैं जो आसमान को छू रही हैं वहीं अब लोग जमीन के नीचे भी आलीशान और सुरक्षित घर बनाने की सोच रहे हैं। अमेरिका की एक कंपनी ने 200 फीट नीचे एक अत्याधुनिक और सुरक्षित शहर बनाने की योजना तैयार की है, जो खासतौर पर अमीरों और मशहूर हस्तियों के लिए डिज़ाइन किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 300 मिलियन डॉलर की लागत आएगी और इसे 2026 में खोला जाएगा। इस बंकरों को व्हाइट हाउस जैसी सुरक्षा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह परियोजना वर्जीनिया स्थित स्ट्रैटेजिकली आर्मर्ड एंड फोर्टीफाइड एनवायरनमेंट्स कंपनी द्वारा बनाई जा रही है।

कंपनी के फाउंडर अल कॉर्बी ने कहा कि इन बंकरों में रहने वालों को गोपनीयता, सुरक्षा और आराम की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन बंकरों में एआई से संचालित मेडिकल सुविधाएं, स्वादिष्ट भोजन, इनडोर स्विमिंग पूल, कोल्ड प्लंज सेंटर, बॉलिंग एली और क्लाइंबिंग वॉल जैसी लग्जरी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा हर बंक्कर में एक सेंसिटिव कम्पार्टमेंटेड इंफॉर्मेशन फैसिलिटी होगी।

Spread the word