ताइक्वांडो में तीन छात्रों ने हासिल किया ब्लैक बेल्ट
कोरबा 01 फरवरी। कोरबा जिला अंतर्गत ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कोरबा के तीन छात्रों ने जिले का मान बढ़ाया है। इन छात्रों में कक्षा 8वीं की पूर्वी कंवर, अन्वेषा धुर्वा और कक्षा 7वीं की लक्ष्य पटेल शामिल हैं। इस उपलब्धि पर स्कूल की चेयरपर्सन अंजली अग्रवाल, डायरेक्टर आशीष अग्रवाल व प्राचार्य सचिन शुक्ला ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों को ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने प्रेरित भी किया।
छात्रों ने प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव लोकेश राठौर के मार्गदर्शन में सफलता हासिल की है। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक ने भी छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने प्रेरित किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।