28 को भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली
भारतीय जनता पार्टी के टीपी नगर स्थित कार्यालय में हुई बैठक, बनाई गई रणनीति
कोरबा 27 जनवरी। 28 जनवरी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कोरबा नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली घंटाघर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिले के सभी निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों की सूची जारी कर दी है। रविवार की देर शाम पार्टी जिला कार्यालय में नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री, कोरबा निगम चुनाव प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, संयोजक अशोक चावलानी, सहसंयोजक डॉ राजीव सिंह, महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में नामांकन रैली को लेकर बैठक हुई। 28 जनवरी की सुबह 10 बजे से नामांकन रैली प्रारंभ होगी। नामांकन रैली को लेकर विस्तृत कार्य योजना बैठक में बनाई गई।