आचार संहिता का लाभ उठाकर अतिक्रमण का प्रयास, आयुक्त ने कार्रवाई कर हटवाया अतिक्रमण

कोरबा 25 जनवरी। कोरबा जिले में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और जिले में आचार संहिता लग चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ लोगों द्वारा इसका फायदा उठाकर वर्तमान वार्ड क्रमांक 29 पौड़ीबाहर में अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था।

उक्त क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा एक भव्य गार्डन एवं ऑक्सी जोन क्षेत्र का निर्माण कराया जा रहा है। इस क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिस पर वार्ड के पूर्व पार्षद के द्वारा नगर निगम आयुक्त के पास शिकायत की गयी, जिस पर नगर निगम आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लिया और बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। इस अतिक्रमण को तत्काल जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया, नगर निगम आयुक्त के द्वारा जिस तत्परता से इस अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई, वह कोरबा क्षेत्र के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं।

Spread the word