ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से कार्य करने वाले शिक्षिकों को 05 माह से नहीं मिला वेतन
कोरबा 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से पिछले 9 वर्षों से अलग अलग हायर सेकंबरी विद्यालयों में सेवाएँ दी जा रही हैं। सभी प्रशिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति है। सभी प्रशिक्षक अपने गृह ग्राम से दूर स्थित विद्यालयों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इन शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा देने के साथ ही साथ विद्यालय से जुड़ी अन्य जवाबदेह गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी देते आए हैं। विद्यालय में तकनीक से संबन्धित कार्यों जैसे नकपेम, छात्रवृत्ति कि ऑनलाइन एंट्री जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य इनके द्वारा किए जाते हैं।
जैसा की ज्ञात है सभी प्रशिक्षकों का वेतन ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से समग्र शिक्षा द्वारा दिया जाता है विगत 5 माह से विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रशिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे जीविकोपार्जन कर पाना असंभव हो रहा है। उक्त संबंध में पूर्व में भी आपके समक्ष हमारे द्वारा जानकारी दी गयी थी किन्तु आज पर्यंत इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। प्रशिक्षकों द्वारा इस संबंध में कंपनी कोआर्डिनेटर से बात करने पर उनके द्वारा समग्र शिक्षा विभाग से राशि जारी न होने की बात बताई जाती है।