निगम प्रशासक व जिलाधीश करेंगे साकेत में ध्वजारोहण

कोरबा 24 जनवरी। नगर पालिक निगम कोरबा के प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, यह आयोजन प्रातः 7.30 बजे रखा गया है, निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

Spread the word