एलन मस्क का स्टारशिप रॉकेट टेस्ट फ्लाइट में नाकाम रहा
वॉशिंगटन। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट गुरुवार को टेस्ट फ्लाइट में नाकाम रहा। धमाके के साथ आसमान में फटकर यह ऊपरी वायुमंडल में बिखर गया। इसका मलबा मेक्सिको की खाड़ी में गिरा।
स्पेसएक्स ने एक बयान में बताया कि उसका रॉकेट से संपर्क टूट गया था। रॉकेट रैपिड अनशेड्यूल्ड डिसअसेंबली’ (तेजी से टुकड़े- टुकड़े) हो गया। स्टारशिप रॉकेट की इस साल की यह पहली टेस्ट उड़ान थी।
जानकारी के अनुसार रॉकेट को टेक्सास के दक्षिणी सिरे से उड़ान भरने के बाद मेक्सिको की खाड़ी और युकाटन प्रायद्वीप के ऊपर से गुजरना था। इसे क्यूबा के पास से अटलांटिक महासागर के पार जाना था। अगर सब कुछ ठीक रहता तो रॉकेट हिंद महासागर में उतरता। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रॉकेट रैपिड अनशेड्यूल्ड डिसअसेंबली’ (तेजी से टुकड़े- टुकड़े) हो गया और इसका मलबा मेक्सिको की खाड़ी में गिर गया।