वेयर हाउस में पहुंची यातायात पुलिस की टीम, किया जागरूक
कोरबा 12 जनवरी। सडक दुर्घटना की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम डीएसपी डीके सिंह के नेतृत्व में स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थान में पहुंचकर यातायात का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने में जुटी है।
इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की टीम इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के वेयर हाउस में पहुंची। जहां वाहन चालक और परिचालक समेत करीब 100 लोग उपस्थित हुए, जिन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही पालन की अपील की गई। इस दौरान डीएसपी सिंह के साथ एएसआई मनोज राठौर, कांस्टेबल लखन व सुशांत टोप्पो भी शामिल थे।