छत्तीसगढ़ के रामायण: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, छिड़ सकती है राजनीतिक जंग….!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले जमकर सियासत हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की आईटी सेल इस वीडियो को वायरल कर रही है. इस वीडियो का टाइटल है ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’.

इस वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राम बताया गया है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दशरथ दिखाया गया है. तो वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को विभीषण, रायपुर के पूर्व मेयर को लवणासुर, सांसद ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है. इसी तरह से प्रदेश के प्रमुख नेताओं को चित्रित किया गया है जिसमें बीजेपी के नेता राम पक्ष तो कांग्रेस के नेताओं को रावण पक्ष का चित्रित किया गया है। इस वीडियो की राजनीतिक हल्के में जमकर चर्चा हो रही है। देखें वीडियो-

Spread the word