पसान-जटगा मार्ग पर ट्रक और ट्रेलर में हुई भिड़ंत, एक घायल

केबिन में फंसे चालक को लोगों ने निकाला

कोरबा 09 जनवरी। जिले के पसान-जटगा मार्ग पर आज प्रातरू एक ट्रक व ट्रेलर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने से जहां एक वाहन का चालक घायल हो गया वहीं दोनों वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। घायल चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना आज प्रातः तिलाईडाड़ जंगल में घटित हुई। बताया जाता है कि मार्ग पर जा रही ट्रक विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर से भिड़ गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक का पैर टूट गया वहीं दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना को देखा और केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालकर निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जाता है कि घटना के बाद मार्ग में जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को किनारे हटाकर जाम को समाप्त कराया तत्पश्चात् जाम में फंसे वाहन अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इस दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने सडक की खराब स्थिति और यातायात प्रबंधन की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से सडकों की मरम्मत और यातायात प्रबंधन में सुधार करने की मांग की है।

Spread the word