108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 01 जनवरी से, प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी भी

कोरबा 28 दिसम्बर। अखिल विश्व गायत्री परिवार सप्तक्रांतियों को लेकर वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ में उसकी गतिविधियां तेजी से जारी है। उसने जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करना तय किया है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

गायत्री परिवार का यह आयोजन कोयलांचल कुसमुंडा के स्टेडियम मैदान में संपन्न होगा। बताया गया कि 1 से 4 जनवरी की तिथि आयोजन के लिए रखी गई है। 108 बेदियों में आहूंतियां दी जाएंगीं और पर्यावरण के साथ-साथ सृष्टि व नागरिकों की कल्याण की कामना की जाएगी। गायत्री परिवार की ओर से इस आयोजन के अंतर्गत निरूशुल्क संस्कार संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। इसमें अन्न प्रासन्न से लेकर नामकरण, उपनयन और सामूहिक विवाह को शामिल किया गया है। बताया गया कि कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 5 बजे से प्रारंभ होंगें ओर रात्रि 8 बजे तक संचालित होंगें। कार्यक्रम की कड़ी में 3 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से ऊर्जा क्लब कुसमुंडा में प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी रखी गई है। विभिन्न समाज और संगठन के प्रतिनिधि इसमें आमंत्रित किए गए हैं। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या होंगे। मनोविज्ञान में उपाधि के साथ चिकित्सक डॉ. पंड्या को कई क्षेत्रों में महारत हासिल है। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य से संबंधित चुनौतियों के बारे में उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आयोजन के समापन बेला में दीपदान की परंपरा निभाई जाएगी।

Spread the word