जमीन अधिग्रहण और पेड़ कटाई मामलाः कलिंगा कंपनी पर लगा मनमानी करने का आरोप
कलेक्टर जन चौपाल और जिला पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत
कोरबा 26 नवम्बर। एसईसीएल और उसके ठेका कार्यों में शामिल कलिंगा कंपनी पर मनमानी का नया मामला सामने आया है। गेवरा परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण और पेड़ कटाई को लेकर स्थानीय निवासी राजेश जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बिना मुआवजा दिए घर और दर्जनों पेड़ काटने की शिकायत सोमवार को उन्होंने कलेक्टर के जन चौपाल और जिला पुलिस अधीक्षक से की।
पेड़ों की कटाई पर मौके पर पहुंचे परिजनः-राजेश जायसवाल ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी अमगांव, हरदीबाजार स्थित जमीन पर बड़े-बड़े वृक्षों को काटा जा रहा है। उन्होंने तत्काल अपने भाई दिनेश जायसवाल के साथ मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
दो परियोजनाओं के बीच उलझा मामलाः-घटना स्थल पर दीपका परियोजना और कलिंगा कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। राजेश जायसवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब यह कार्य गेवरा परियोजना के तहत हो रहा है, तो दीपका परियोजना के अधिकारियों की उपस्थिति क्यों थी? वहीं,एसईसीएल के अधिकारियों का कहना है कि जमीन के अधिग्रहण और परियोजना कार्यों के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही थी।
पुलिस और प्रशासन की मध्यस्थताः-घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार, वन विभाग के कर्मचारी और दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालांकि, जायसवाल परिवार मुआवजा दिए बिना पेड़ों की कटाई को गलत ठहरा रहा है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।
स्थानीयों में नाराजगी, जांच की मांगः-इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि एसईसीएल और उसके ठेकेदार अपनी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। प्रभावित परिवार ने कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।