कोरोना: मंगलवार को कोरबा में 239 पाजिटिव्ह मिले

कोरबा 27 अक्टूबर। जिले में मंगलवार को कोरोना का कहर फिर बरपा और आंकड़ा 200 के पार जा पहुंचा। शहर के पावर हाऊस रोड, पुरानी बस्ती, रानी रोड, अग्रोहा मार्ग से भी संक्रमित मिले हैं। कटघोरा क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक, उसका पति और 7 वर्षीय पुत्र पॉजीटिव आए हैं। टीपी नगर निवासी पूर्व एल्डरमैन भी पॉजीटिव हुए हैं। 4 से 10 वर्ष के 9 बच्चे, 86 वर्ष की महिला सहित 239 संक्रमितों के नाम देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में दर्ज हैं।

मंगलवार को करतला ब्लाक के ग्राम बरपाली, चिकनीपाली, फरसवानी, जमनीपाली, बेहरचुआ, करतला, रामपुर से कुल 22 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, नर्मदाविहार एनटीपीसी, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, कुदरीपारा, भलपहरी, भेजीनारा, चाकाबुड़ा, दर्री, ढेलवाडीह, ढेलवाडीह बस्ती, ढेलवाडीह कालोनी, दीपका, गजरा बस्ती एसबीएन स्कूल के निकट, घनाकछार, घुड़देवा बस्ती, झाबर, कटघोरा वार्ड-3, कुसमुण्डा, मोहनपुर, शांतिनगर कालोनी बांकीमोंगरा, मनोरंजन क्लब के निकट, विकास नगर कुसमुण्डा, कोरबा ब्लॉक के पावर हाउस रोड, बालको आवासीय कालोनी, एसबीएस कालोनी, अग्रोहा मार्ग, बालको नगर, भदरापारा, बुधवारी बाजार कोरबा, बुधवारी, ग्राम बुंदेली, मानिकपुर, सीएसईबी पथर्रीपारा, डीडीएम रोड, दादर जल विहार, डांडपारा बालको, 15 ब्लॉक, गोकुल नगर, ग्राम हरदीकला, हाउसिंग बोर्ड बालको, आईटीआई रामपुर, इमलीडुग्गू, जेपी कालोनी, जिला जेल, जंगल कालोनी कोरबा, करमंदी भैंसमा, कोरबा, कोसाबाड़ी, लैंको, शिवाजी नगर, मैंगजीन हाउस, नगर निगम, आईटीआई कालेज के निकट, न्यू रिसदी चौक, नेहरू नगर बालको, सीएसईबी कालोनी, निहारिका, परसाभाठा, पटेलपारा मिशन रोड, पोड़ीबहार, पावर इम्परिया शारदा विहार, पंपहाउस कालोनी, पुरानी बस्ती कोरबा, रामसागर पारा, रानी रोड, राताखार, आदर्श नगर पोड़ीबहार, रामनगर बाइपास रोड, राजस्व कालोनी, रजगामार, रामपुर हाउसिंग बोर्ड, रविशंकर शुक्ल नगर, रिसदी, आरपी नगर, संजय नगर कोरबा, सत्यम विहार अग्रोहा मार्ग, शांति नगर बालको, शिवनगर रुमगरा, शिवाजी नगर, सुभाष ब्लाक, टीपी नगर, तुलसी मार्ग गांजा गली, पाली ब्लाक के पाली, केराझरिया, मुनगाडीह, नुनेरा, पाली, रतिजा प्लांट, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पीएचसी माचाडोली, पोड़ीउपरोड़ा, बांझीबन से ये सभी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें कोरोना का लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पता

Spread the word