कोरबा 03 नवम्बर। तहसील कार्यालय,पाली में सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदस्थ, हाउसिंग बोर्ड कलोनी केराझरिया ब्लॉक भ्-1 (06) थाना पाली के निवासी देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व युवती से छेड़छाड़ के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी शेष है जिसके लिए पुलिस प्रयासरत है। गिरफ्तारी के अभाव में पीड़ित परिवार भयभीत बताया जा रहा है।

पीड़िता की 31अक्टूबर को दी गई लिखित शिकायत पर दर्ज थ्प्त् के मुताबिक पाली तहसील में पदस्थ देवेन्द्र कुमार तंबोली के द्वारा दिनांक 30ध्10ध्2024 रात्रि 10 बजे प्रार्थिया के घर में आकर उससे गाली-गलौज किया गया एवं कमर को गलत (नीयत) तरीके से छुआ गया तथा इसका विरोध करने पर मां एवं बहन को जान से मारने की एवं मकान खाली कराने की धमकी दी गई। उसके हरकत से हम(प्रार्थिया) भयभीत एवं डरे सहमे हुए हैं। युवती की रिपोर्ट पर देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं 296, 333, 351(2), 74 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
बाबू की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध जुर्म दर्ज

इसी तरह देवेन्द्र कुमार तम्बोली की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध धारा 296, 351(2)-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। देवेन्द्र की रिपोर्ट है कि दिनांक 30.10.2024 को रात्रि 10 बजे करीबन युवती व उसके परिवार के द्वारा हमारी बनाई हुई रंगोली को मिटा देने और मना करने पर गालियां दी एवं से मारने की धमकी दी गई। किसी से जान से मरवा देने, छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसा देने की बात कही गई।

Spread the word