कुदमुरा मांड नदी में रेत का अवैध उत्खनन, विधायक राठिया ने खनिज विभाग को लिखा पत्र

कोरबा 15 अक्टूबर। मांड नदी से रेत का खनन किये जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया को दी। जिस पर उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया तो व्यापक पैमाने पर रेत की चोरी होना पाया। अवैध उत्खनन रोकने और सख्त कार्रवाई को लेकर उन्होंने उप संचालक खनिज को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।

ग्राम पंचायत कुदमुरा के माण्ड नदी में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया से की थी। कुदमुरा के ग्रामीणों की शिकायत पर श्री राठिया ने मौका स्थल माण्ड नदी पहुंच कर देखा तो भारी मात्रा में रेत उत्खनन का कार्य चल रहा था। विधायक फूलसिंह राठिया ने जब पूछा तो पता चला कि बिना रॉयल्टी के भारी मात्रा में रेत उत्खनन हो रहा है। जिसके कारण शासन एवं प्रशासन को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे लेकर विधायक ने उप संचालक (खनिज) को जांच कर 3 दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उन्हें अवगत कराने कहा है। बताया जाता है कि घाट से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत की चोरी हो रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक के सख्त लहजे के बाद खनिज विभाग रेत तस्करों पर कार्रवाई करेगी।

Spread the word