दीपका विस्तार परियोजना में फर्जी ओवरटाइम (ओटी) को लेकर प्रबंधन से शिकायत
कोरबा 04 सितंबर। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दीपका विस्तार परियोजना में फर्जी ओवरटाइम (ओटी) का मामला सामने आया है, जिसे लेकर वेल्डर पद पर कार्यरत बुधराम यादव ने प्रबंधन से शिकायत की है। बुधराम यादव ने अपने सहकर्मी महेश्वर कुमार यादव जो ईपीजीएच फिटर के पद पर कार्यरत हैं पर फर्जी ओटी के जरिए अपनी कमाई में अवैध रूप से बढ़ोतरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
दीपका प्रोजेक्ट के नोटिस बोर्ड पर इस बारे में पूरा ब्यौरा चस्पा किया गया है। इसमें कहा गया कि संबंधित कर्मी ने वर्ष 2021 से 2022 के बीच कई महीनों में फर्जी ओटी के घंटों को दिखाकर अपने वेतन में बढ़ोतरी की। शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 जुलाई माह में 98 घंटे, अगस्त में 123 घंटे, सितंबर में 129 घंटे, और अक्टूबर में 149 घंटे का फर्जी ओटी का लाभ लिया गया। नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 196 घंटे तक पहुंच गया। इसी तरह, 2022 के दौरान भी महेश्वर ने 65 से 99 घंटे तक की फर्जी ओटी दर्ज करवा कर अपने में वेतन में वृद्धि की और एसईसीएल को लाखो रुपए का चूना लगाया ।
प्रबंधन को बताया गया कि फर्जी ओटी का लाभ लेकर कोल इंडिया द्वारा दिए जाने वाले एरियर्स में भी भारी गड़बड़ी की है। उनके अनुसार, 2021 से 2023 तक कोल इंडिया में सबसे अधिक एरियर्स राशि का भुगतान संबंधित कर्मचारी के खाते में गया है जो जांच का विषय है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस अवैध गतिविधि के चलते अन्य कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर्स में कटौती हो सकती है।
मामले में जांच और कार्रवाई की अपील की है। इस प्रकार की गतिविधियों से परियोजना की साख पर बुरा असर पड़ रहा है और इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।