विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कलः केन्द्र और परिसर की सुरक्षा के लिए 400 जवान तैनात

टीआई रूपक रहेंगे रिर्जव बल प्रभारी, विघ्र संतोषियों पर रहेगी पैनी निगाहें

कोरबा 02 दिसम्बर। छग राज्य विधानसभा के चौथे आम चुनाव के लिए कल सुबह 08 बजे से मतगणना शुरू होगी। सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत आईटी कॉलेज में यह कार्य होगा। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा के लिए 150 पुलिस कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जबकि बाहरी परिसर में 250 का बल तैनात होगा। सुरक्षा का संपूर्ण काम बीएसएफ, सीएएफ और जिला पुलिस बल के द्वारा देखा जाएगा।

जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः कोरबा शहर रामपुर, पाली, तानाखार एवं कटघोरा के लिए मतगणना व्यापक सुरक्षा व्यवस्था मद्दे नजर चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के तहत शुरू हो जाएगी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में कोरबा शहर क्षेत्र एवं मतगणना स्थल तक शांति व्यवस्था तथा विघ्न संतोषियों के ऊपर अंकुश रखने के लिए सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के नेतृत्व में रिर्जव पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग गश्त करता रहेगा।

मतगणना स्थल आईटी कॉलेज प्रांगण के आसपास जिले के विभिन्न स्थानों का बल, जिला पुलिस लाईन में कार्यरत रिर्जव बल राज्य मुख्यालय से मंगाये गए विभिन्न कंपनियों के बल को तैनात कर दिया गया है,ताकि मतगणना स्थल पर पहुंचकर कोई परिंदा भी पर न मार सके तथा मतगणना कार्य को प्रभावित न कर सके। खुद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के साथ जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला मतगणना स्थल पर पल-पल की नजर रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने जिला बल के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों एवं पुलिस लाईन से वहां तैनात किये गए जवानों की मानिटरिंग के लिए एएसपी अभिषेक वर्मा मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्त होने एवं प्रत्याशियों के विजय सर्टिफिकेट प्रदान करने तक लगातार बारिकी से नजर रखे रहेंगे।

मतगणना दिवस पर शहरी क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा आवश्यक कोशिश की जा रही है। व्यस्था के अंतर्गत शहरी इलाके में प्रमुख चौराहों पर पिकेट्स तैनात किये जाएंगे, जिनमें 8 से 10 पुलिस कर्मी होंगे। बताया गया कि निर्वाचन और मतगणना के दौरान अलग-अलग कारण से होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण के लिहाज से ऐसी कोशिश की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 3 दिसम्बर को मतगणना आईटी कॉलेज में प्रातरू 8 बजे से होगी। इस संबंध में एक दिन पूर्व आज 2 दिसम्बर को शाम 4 बजे से 5 बजे तक मीडिया प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर और मतगणना स्थल का अवलोकन कर सकेंगे। प्रशासन ने संबंधित लोगों को इस अवधि में मौके पर की गई तैयारी को देखने के लिए कहां है।

Spread the word