दुर्ग : CBI के पहुँचने से पहले कोठारी बन्धुओं के घर में लग गई आग
दुर्ग 12 मई। हवाला और चावल घोटाला को लेकर यहां सीबीआई छापा के ठीक पहले कोठारी बंधुओं के निवास में आग लग गई।
CBI की ये रेड हवाला और 5000 करोड़ के चावल घोटाले के संबंध में पड़ी है। घर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही एसपी अभिषेक पल्लव और सीएसपी वैभव बैंकर समेंत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ में ED द्वारा अलग-अलग लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां MIG-160 में रहने वाले तुषार कोठारी और पास ही में रहने वाले सुरेश सिद्धार्थ कोठारी के यहां आज सुबह CBI की रेड पड़ी, लेकिन उससे पहले यानी CBI के पहुँचने से पहले ही घर में आग लग गई।
दुर्ग के पदमनाभपुर में विधायक अरुण वोरा के घर के पास तुषार कोठारी और सुरेश सिद्धार्थ कोठारी रहते हैं। तुषार के घर के बगल में ही उनका ऑफिस है। आज सुबह CBI की टीम उनके दोनों के घर और ऑफिस पहुंची। लेकिन जब CBI पहुंची तो तुषार कोठारी के घर के एक हिस्से से धुंआ निकल रहा था। CBI सूत्रों के अनुसार घर के एक हिस्से में कागज जल रहे थे।
CBI रेड पड़ने से ठीक पहले घर में आग लगने की बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि CBI रेड की भनक लगते ही घर के मालिक ने ही जानबूझ कर उसमें आग लगा दी है. CBI सूत्रों के अनुसार कोठारी परिवार ने ही कागजातों में आग लगाई। जब CBI उनके घर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। परिवार के सदस्यों के हाथों और पैरों में कालिख लगी थी। पूछताछ में कोठारी परिवार के सदस्यों ने बताया कि घड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। लेकिन CBI के सूत्रों के अनुसार कोठारी परिवार को संभवत: छापे की भनक लग गई थी। इसके बाद आनन-फानन में दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार CBI की ये रेड 5000 करोड़ के चावल घोटाला और हवाला के संबंध में पड़ी है। घर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही एसपी अभिषेक पल्लव और सीएसपी वैभव बैंकर समेंत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि ED यानी प्रवर्तन निदेशालय पहले से प्रदेश में कोयला घोटाले और शराब घोटाले की जांच कर रही हैं। इस मामले में प्रदेश के कई IAS, विधायक और व्यापारियों को ED की टीम गिरफ्तार कर चुकी है।