तापमान का पारा गिरने से जिले में घटी बिजली की डिमांड
कोरबा 27 अप्रैल 2023। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच तापमान का पारा गिरने से तीन दिनों से प्रदेश में बिजली की अधिकतम डिमांड 5 हजार मेगावाट से कम है। बुधवार को भी 4500 मेगावाट के करीब बिजली की अधिकतम डिमांड रही। बदले मौसम के बाद बिजली की डिमांड घटी तो राज्य बिजली कंपनी ने भी राहत की सांस ली है। अप्रैल से बिजली की डिमांड के पीक सीजन का दौर शुरू हो जाता है।
बीते सोमवार को बदले मौसम के बाद तीन दिनों से प्रदेश में बिजली की डिमांड 5 हजार मेगावाट से कम है। यह बिजली कंपनी के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इसके पहले 5696 मेगावाट के बाद अगले दिन 5743 मेगावाट बिजली की डिमांड से मांग व उपलब्धता के बीच अंतर से ओवरड्रॉल बिजली लेकर आपूर्ति करनी पड़ी थी। शाम को बदल रहे मौसम से वातावरण में हल्की नमी बनी हुई है, लेकिन आगे हीट वेव संभावित है, ऐसे में गर्मी बढ़ेगी तो इस साल के अब तक के प्रदेश में अधिकतम बिजली की डिमांड 5743 मेगावाट के रिकॉर्ड भी टूटेंगे।
इधर बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति को लेकर वितरण कंपनी की भी पूरी तैयारी है। मौसम के बदले मिजाज से सेंट्रल सेक्टर पर निर्भरता भी कम हुई है और बुधवार को 2 हजार मेगावाट के करीब बिजली ली गई।आसमान में बदली होने से बेमौसम बारिश के आसार अभी भी बने हुए हैं। मौसम बदलने के बाद वातावरण में नमी से अधिकतम तापमान के पारा में 6 डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन मौसम में उतार.चढ़ाव देखने को मिलेगाए जबकि इसके पहले जिले में 41 डिग्री तक अधिकतम तापमान का पारा जा पहुंचा था। बिजली की डिमांड में आई कमी के बीच राज्य पॉवर कंपनी की जिले में स्थित डीएसपीएम पॉवर प्लांट की एक नंबर की यूनिट उत्पादन से बाहर हो गई है। इससे राज्य बिजली कंपनी का 250 मेगावाट उत्पादन बाधित हुआ है। इस स्थिति में बांगो हाइडल प्लांट की यूनिट से बिजली ली गई।