महीने में 15 दिन ही काम पर बुलाने से नाराज कर्मियों ने लैंको प्लांट के बाहर दिया धरना
कोरबा 29 दिसंबर। महीने में 15 दिन ही काम पर बुलाने से नाराज कर्मियों ने युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राकेश पंकज के नेतृत्व में लैंको पॉवर प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। करीब घंटेभर के आंदोलन के बाद कंपनी प्रबंधन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर भू विस्थापित कर्मचारियों से चर्चा की। 8 मांगों को लेकर 30 दिसंबर को चर्चा करने लिखित आश्वासन देने पर आंदोलन समाप्त हुआ।
लैंको प्रबंधन के खिलाफ भू विस्थापित कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर नारेबाजी की। युकां शहर अध्यक्ष पंकज ने बताया कि लैंको से प्रभावित कई भूविस्थािपतों को अब तक नौकरी नहीं मिली है। जिन्हें कंपनी में रोजगार मिला है। उनसे भी महीने में 15 दिन ही काम पर बुलाया जा रहा है। मेडिकल की कोई सुविधा नहीं दी जा रही। सीएसआर मद से क्षेत्र में न तो विकास कार्य कराए जा रहे हैं और न ही राखड़ से बचाव के लिए नियमित पानी का छिड़काव हो रहा है। लैंको में काम करने वाले भू विस्थापित कामगारों के मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इन्हीं सब मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। प्रबंधन की ओर से एचआर प्रमुख संजय सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मनीष श्रीवास्तव व पीआरओ दुष्यंत तिवारी ने मांगों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित करने लिखित आश्वासन दिया है। उक्त आंदोलन में युवा इंटक अध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, कमलेश उपस्थित थे।