अवैध महुआ शराब रखकर परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

कोरबा 01 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा रापुसे नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुडिय़ा भापुसे द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयो पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 30/11/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में महुआ शराब लेकर खम्हरिया से हरदीबाजार की ओर आ रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर ग्राम धतुरा मेन रोड के पास पहुंचकर घेराबंदी करने पर कुछ देर बाद एक काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ 11 -4974 में एक व्यक्ति खम्हरिया की ओर से आते दिखा जिसे रोककर नाम पूछने पर अपना नाम रमेश भारद्वाज बताया जिसके मोटर सायकल की तलाशी लेने पर मोटर सायकल की डिक्की में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब बरामद कर उक्त मोटर सायकल एवं महुआ शराब को जप्त किया गया। जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 2, 49 क आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ Óअपराध क्रमांक 652/2022 धारा 34-2, 49 -क आबकारी अधिनियमÓ कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी से जप्त मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रमांक ब्ळ 11-4974 के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि विजय सिंह, प्रआर.351 ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word