राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सम्मेलन में शामिल होने अटल विश्व विद्यालय के कुलपति के साथ प्राध्यापक रवाना

कमल दुबे द्वारा

बिलासपुर 26 नवम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 27 और 28 नवंबर को दो दिवसीय सम्मेलन जनजाति अनुसंधान-अस्मिता अस्तित्व एवं विकास विषय पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया है जिसमें पूरे देश के समस्त विश्व विद्यालय के अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्राध्यापक भाग लेंगे इस राष्ट्रीय कार्यशाला में जनजाति विषयों पर अनुसंधान के लक्ष्यों उसके उद्देश्यों तथा संसाधनों की उपलब्धता को स्पष्ट किया जायेगा।

इसी अनुक्रम में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी के साथ डा स्वाति रोज़ टोप्पो अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय, श्री देवलाल उइके शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर, प्रोफेसर विनोद एक्का सी एम् दुबे महाविद्यालय, डॉ जी एस धुर्वे वीरांगना अवन्तीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया, श्री भूपेन्द्र देवांगन नवीन महाविद्यालय संकरी, श्री अखिलेश उइके शासकीय नवीन महाविद्यालय बाकी मोगरा कोरबा, जामिनी कुसरो बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर के एस पुसाम शासकीय महाविद्यालय रतनपुर, डॉ चन्द्रशेखर सिंह शासकीय महाविद्यालय घरघोडा रायगढ़ 26 नवंबर को सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हुए।

Spread the word