सीपेट से गोपालपुर की सड़क बदहाली, हो रहे हादसे

कोरबा 25 नवंबर। स्याहीमूड़ी होकर सीपेट गोपालपुर को जाने वाली सड़क बदहाली की भेंट चढ़ गई है । रास्ते को गड्ढों ने निगल लिया है। कई स्थानों पर अमानक स्पीड ब्रेकर की परेशानी का कारण बने हुए हैं। आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान पर शामत आ रही है। भारत सरकार के द्वारा कोरबा जिले में संचालित किए जा रहे सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट के लिए तैयार किया गया रास्ता खस्ताहाल का शिकार है। नगर निगम क्षेत्र के द्वारा स्याहीमुदी से होकर गोपालपुर को जोडऩे के लिए वाया सीपेट पक्की सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पहले कराया गया था। वाहनों के दबाव और मौसम के प्रतिकूल असर से सड़क चौपट हो गई है। काफी किस्सा गड्ढों के कब्जे में है और कई स्थानों पर अगल बगल में दुर्घटना की संभावना जन्म ले चुकी है।

स्याहीमूड़ी मोड़ के पास नगर निगम के द्वारा बनाए गए गैर तकनीकी तरीके के दो स्पीड ब्रेकर कोढ़ पर खाज साबित हो रहे है। आसपास के लोग बताते हैं कि आवाजाही करने वाला वर्ग प्रतिदिन इस रास्ते पर दुर्घटना का शिकार हो रहा है। गड्ढे से किसी तरह बचने के बाद इस जगह पर घटना हो जाती है। जरूरत जताई जा रही है कि जब हाईवे से स्पीड ब्रेकर हटा दिए गए हैं तो इस रास्ते पर इन्हें क्यों बनाया गया है। नागरिकों का कहना है कि अगर नगर निगम किसी वजह से इसे जरूरी समझता है तो स्पीड ब्रेकर से 100 मीटर पहले संकेतक लगाने और ब्रेकर पर स्पष्ट रूप से लिखने वाली वाइट लाइन डाले, ताकि लोग सतर्क हो सके।

Spread the word