नगर सेना के डीआईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण

कोरबा 17 नवम्बर। कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ नगर सेना के कुछ जवानों को आगामी दिनों में मुख्यालय के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वार्षिक निरीक्षण पर आए डीआईजी ने यहां की व्यवस्था पर संतोष जताया है। अगली प्रक्रियाओं के लिए जिला सेनानी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रांची रोड पर स्थित छत्तीसगढ़ नगर सेना के जिला परेड ग्राउंड पर वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी। नगर सेना के डीआईजी एस के ठाकुर नियत समय पर यहां पहुंचे।

इस मौके पर नगर सेना के जवानों की परेड के अलावा वर्दी किट और वाहन का निरीक्षण किया गया। डीआईजी के दौरे के अंतर्गत जिले के जवान पूरी अनुशासनात्मक व्यवस्था में नजर आए। उनका कार्य व्यवहार बेहतर नजर आया और इसी ने डीआईजी को काफी प्रभावित किया। नगर सेना के जिला सेनानी पी बी सिदार ने बताया कि यहां की सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है कुछ जवानों को पुरस्कार देने के लिए उनके नाम मंगवाए गए हैं। कोरबा जिला के गठन के बाद से यहां पर नगर सेना की यूनिट काम कर रही हैं। पिछले वर्षों से नगर सेना को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है और इसके अंतर्गत काम करने के लिए मौके भी दिए जा रहे हैं। आपदा और राहत बचाव कार्य के संपादन के लिए कोरबा जिले के कई जवानों को महाराष्ट्र में विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई हैं।

Spread the word