हर दिन

*सोमवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, षष्ठी,  वि. सं.   २०७९ तद्नुसार चौदह नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली, इंडोनेशिया की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे।

• शर्म अल-शेख में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (COP27) में भारत अपनी दीर्घकालिक कम उत्सर्जन और विकास रणनीति (LTLEDS) जारी करेगा।

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अपराह्न 3:45 बजे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करेंगे।

• भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 नई दिल्ली में 14-27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

• आयुष मंत्रालय 14 नवंबर से 27 नवंबर तक 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, नई दिल्ली में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुष” के विषय में अपनी पहल को अन्य उपलब्धियों के साथ प्रदर्शित करेगा।

• दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ‘व्यावसायिक दिनों’ (14 नवंबर से 18 नवंबर) और ‘आम सार्वजनिक दिनों’ (19 नवंबर से 27 नवंबर) के लिए भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू करेगा।

• सीआईएएल कन्वेंशन सेंटर, कोच्चि, केरल में विषयगत दृष्टिकोण अपनाने के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू होगी।

• गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, रायसीना रोड, नई दिल्ली में अपराह्न 3 बजे कर्टेन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

• दिल्ली की एक अदालत यह तय करेगी कि सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ‘करीबी सहयोगी’ व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी जाए या नहीं।

• केरल, एलडीएफ सरकार 14 नवंबर से 26 जनवरी, 2023 तक फुटबॉल-थीम, ‘ड्रग-फ्री केरल’ अभियान के दूसरे चरण को लागू करेगी।

• आंध्र प्रदेश, राज्यभर के सभी पुस्तकालय 14 नवंबर से 55वां राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाएंगे।

• 14 नवंबर से राजस्थान विधान सभा परिसर जयपुर में नए डिजिटल संग्रहालय में स्कूली बच्चों को एक महीने के लिए नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

• भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) हैदराबाद 14 नवंबर से 16 नवंबर तक रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में 76वीं वार्षिक तकनीकी बैठक (एटीएम) -2022 आयोजित करेगा।

• दिसंबर 2021 में कार्यभार संभालने के बाद से जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज सरकार के प्रमुख के रूप में सिंगापुर की अपनी पहली यात्रा करेंगे।

• नासा मून रॉकेट आर्टेमिस I को लॉन्च करने का फिर से प्रयास करेगा।

• अल अमेरा में ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए कनाडा, सऊदी अरब और बहरीन की मेजबानी करेगा ओमान

• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती

• बाल दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word