हर दिन

*कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी/अमावस्या, वि. सं. २०७९ तद्नुसार चौबीस अक्टूबर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

*•पूरी दुनिया में भारतवंशी आज मनायेंगे दीपावली का त्यौहार*

• विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन शांति और सुरक्षा पर डकार अंतरराष्ट्रीय मंच के 8वें संस्करण में भाग लेने के लिए सेनेगल के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे।

• संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर देशभर में कई सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगे के साथ संयुक्त राष्ट्र का झंडा फहराया जाएगा।

• कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 24 अक्टूबर से दीवाली और अन्य त्योहारों के कारण तीन दिवसीय अवकाश लेगी और 27 अक्टूबर को तेलंगाना से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।

• तेलंगाना सरकार दीवाली के अवसर पर 25 अक्टूबर के बजाय 24 अक्टूबर, सोमवार को सामान्य अवकाश घोषित करेगी।

• प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई दीवाली से शुरू हो रहे नए हिंदू कैलेंडर वर्ष, संवत 2079 को चिन्हित करते हुए एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र (शाम 6:15 से शाम 7:15 बजे) आयोजित करेंगे।

• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस, वाशिंगटन में दीवाली मनाएंगे।

• 2023 यूरोबॉन्ड को बदलने के लिए रूस का गजप्रोम बॉन्ड जारी करना शुरू करेगा।

• चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की याचिका पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा।

• संयुक्त राष्ट्र दिवस

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word