मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 46 हजार 705 किसानों के खाते में 32 करोड़ 46 लाख 70 हजार रूपए की राशि का किया अंतरण

कोरबा 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज खरीफ वर्ष 2021 अंतर्गत राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 46 हजार 705 किसानों के बैंक खातों में 32 करोड़ 46 लाख 70 हजार रुपए की राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और प्रदेश के किसान खाते में राशि आने से त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में दीपका तहसील कार्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला कंवर, कलेक्टर श्री संजीव झा सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं किसान – हितग्राही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

Spread the word