कलेक्टर श्री झा ने की धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

एक नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी, सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए निर्देश

कोरबा 17 अक्टूबर। कोरबा जिले में आगामी एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही है। पिछले वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुये जिले में इस वर्ष भी जीरो शॉर्टेज पर धान खरीदी करने के लिए कलेक्टर श्री संजीव झा ने सभी तैयारियां खरीदी शुरू होने के पहले ही पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में राज्य सहकारी विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित खाद्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों, फड़ प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री झा ने धान खरीदी के लिए आए किसानों को खरीदी केन्द्रों पर सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें जीरो शॉर्टेज पर धान खरीदी के लिए समितियों और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को जिला प्रशासन की तरफ से सभी संभव सहयोग भी देने का आश्वासन दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, जिला खाद्य अधिकारी श्री जे के सिंह, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री एस के जोशी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री झा ने बैठक में पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही धान खरीदने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अनाधिकृत रूप से धान बेचने के लिए आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे अवैध रूप से बेचने की कोशिश करने वाले धान को जिला प्रशासन द्वारा जप्त करने की कार्रवाई की जायेगी और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान का क्रय मूल्य प्रदर्शित करने वाले बैनर अवश्य ही लगाये जाये। उन्होनें धान खरीदी केन्द्रों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सहित बिजली की व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों पर निर्मित चबूतरों पर ही सुरक्षित रूप से धान के बोरे रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में जल निकासी की व्यवस्था और खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाने के लिए तालपत्री-केप कव्हर की भी पहले से ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होनें सभी धान खरीदी केन्द्रों में नापतौल के लिए कांटाबाट को संबंधित विभाग द्वारा जांच कराकर प्रमाणित कराने और सही तौल करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होनें धान रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानों की भी समय रहते व्यवस्था कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये।कलेक्टर श्री झा ने धान में नमी की जांच के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में आद्र्रतामापी यंत्रों की व्यवस्था करने और उनका कैलीब्रेसन खरीदी शुरू होने के पहले करा लेने के निर्देश भी दिये। उन्होनें सभी धान खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आदि संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश भी बैठक में दिये।

Spread the word