आपरेशन राहुल रेस्क्यू : कर्तव्यपरायणता के लिए चंद्रलोक हुए सम्मानित

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित व सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन “ऑपरेशन राहुल” में उत्कृष्ट सहयोग व सराहनीय भूमिका निभाने पर वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद व कोरबा के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री चंद्रलोक सिंह व उनकी टीम को पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोरवेल से निकाले गए दिव्यांग बालक राहुल साहू की उपस्थिति ने समारोह को और खास बना दिया।

बता दें कि कुछ माह पहले 10 जून 2022 को जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में अपने घर के पीछे लगभग 68 फुट गहरे बोरवेल में 11 वर्षीय दिव्यांग बालक राहुल साहू गिर गया था जिसे 105 घंटे तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन की बदौलत बाहर निकाला गया था। 4 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तत्कालीन जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में शासन-प्रशासन, पुलिस, सेना व एनडीआरएफ की टीम समेत लगभग 500 से 600 कर्मियों ने दिन-रात एक कर 105 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें बोरवेल से कुछ दूरी पर लगभग 60 फुट गड्ढा करने के पश्चात 22 फीट की टनल खोदकर दिव्यांग राहुल साहू को बाहर निकाला गया था।

प्रदेश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में चंद्रलोक सिंह व उनकी पूरी टीम अपनी समस्त मशीनरी के साथ शुरुआत से ही शामिल रही और शासन प्रशासन के साथ आने वाली हर समस्याओं व चुनौतियों का डटकर सामना किया। जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा आईपीएस विजय अग्रवाल के द्वारा चंद्रलोक सिंह व उनकी टीम को उनके कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया।

Spread the word