कनकी पुल पर घंटों लगा जाम, लोगों को हुई परेशानी

कोरबा 1 अगस्त। उरगा-बलौदा मुख्य मार्ग पर कनकी के समीप बने पुल पर आज जाम लग जाने के कारण आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर कांवरियों को ज्यादा ही परेशानी उठानी पड़ी। जाम के कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यातायात पुलिस को मार्ग जाम होने की सूचना मिलने पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जाम को खत्म कराकर आवागमन सुगम बनाने का प्रयास किया।

इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुल पर जाम की स्थिति बनी हुई है। यातायात पुलिस के जवान इसे नियंत्रित करने प्रयास कर रहे हैं। शिव का धाम कनकी के समीप पुलिया में घंटो से जाम लगा है। पैदल मार्च करने वाले श्रद्धालुओं भीड़ से वाहनों का कतार लग गया है। सावन मास और सोमवार का दिन कनकी में श्रद्धालुओ की भीड़ होना स्वाभाविक है। भीड़ के लिए सुगम रास्ता बनना प्रशसान की जिम्मेदारी है, पर ऐसा नही है यहां भोले बाबा को जल चढ़ाने वालो को भीड़ से रास्ता बनाकर आगे बढऩा पड़ता है। यही वजह है की आज सुबह कनकी पुल में घंटो जाम लग गया। भीड़ की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की वजह से कई वाहन चालक दूसरे रास्ते सफर करने मजबूर है।

Spread the word