रिसदी के डाइट केंद्र में निकला अजगर
कोरबा 21 जून। कोरबा जिले के रिसदी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाइट कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात करीब 2.30 बजे वहां के कर्मचारी अश्वनी पाटले द्वारा सर्प को देखा गया।
जब उसने सांप को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गए, फिर वो देरी न करते हुए तत्काल आरसीआरएस के अध्यक्ष व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर इसकी जानकारी दी, फिर अविनाश द्वारा अपने टीम के सदस्य सर्पमित्र अजय व तिलक को वहां भेजा गया। जब अजय व तिलक वहां पहुंचे तो देखा कि डाइट कॉलेज के स्टोर रूम में सर्प बड़े मजे से आराम फरमा रहा था, जिसे देख वहां उपस्थित समस्त कर्मचारियों की नींद वाकई उड़ चुकी थी, उसके बाद देरी न करते हुए वन विभाग को निर्देशित कर विशालकाय अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद तुरंत उसे आसपास के जंगल में सुरक्षित दोड़ दिया गया।