विश्व योग दिवस 21 जून को ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर होगा योग का आयोजन
विकासखण्ड वार योग प्रदर्शन स्थलों की सूची जारी
कोरबा 18 जून 2022. विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन करके मनाया जाएगा। इसके लिए विकासखण्ड वार योग प्रदर्शन स्थलों की सूची जारी कर दी गयी है। विकासखण्ड कटघोरा में हनुमानगढी चकचकवा कटघोरा में, करतला में सदभावना भवन करतला में, पाली में सांस्कृतिक भवन पाली एवं विकासखण्ड पोडीउपरोडा में बांगो रेस्ट हाउस खेल मैदान के सामने पोडीउपरोडा में योग प्रदर्शन किया जाएगा। योग प्रदर्शन के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने 21 जून योग दिवस को नगरीय निकायों, समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, समस्त विकासखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर समयानुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजन किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। योग दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राएं भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रदर्शन मे शामिल होंगे। दिव्यांगजनो को योग प्रदर्शन कराने, स्वयं सेवी संस्था को योग में भाग लेने तथा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को भी योग प्रदर्शन में शामिल करने के निर्देश दिये गये है। योग दिवस के दिन कुष्ट पीडित व्यक्तियों को भी योग प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल करने तथा जेल के कैदियों, होम गार्डस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सैनिक जवानों को भी योग प्रदर्शन में शामिल करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही आश्रम एवं छात्रावासांे में योग प्रदर्शन साहित सभी सार्वजनिक उपक्रमों एवं जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों मे भी योग अभ्यास सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। नगरीय निकायों एवं विकासखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।